I.N.D.I.A Opposition Protest: जंतर-मंतर पर विपक्ष का प्रदर्शन, संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी

I.N.D.I.A Opposition Protest: संसद का हंगामा सड़क पर उतरकर आ गया है. आज विपक्ष के सभी नेता जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Garima Singh
Edited By: Garima Singh

I.N.D.I.A Opposition Protest: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 146 नेताओं के निलंबन को लेकर आज INDIA गठबंधन दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. जंतर-मंतर पर विपक्ष के नेता जमा हुए है. इस दौरान प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए. प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब संसद में दो युवा कूदे तो भाजपा के सांसद भाग खड़े हुए. राहुल बोले ये नेता खुद को देशभक्त बताते हैं, लेकिन इनकी हवा निकल गई. राहुल ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा, संसद में सेंधमारी की वजह बेरोजगारी है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी और वीडियो शूट जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब संसद में घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में सेंधमारी को लेकर मोदी सरकार से सवाल किया. राहुल ने सरकार से सवाल किया कि संसद की सुरक्षा में सेंध कैसे लगी, युवा संसद के अंदर कैसे घुस आए? कैसे संसद के अंदर गैस स्प्रे लेकर आए, अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं.

राहुल ने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया. राहुल ने सरकार से सवाल किया कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की? राहुल ने कहा, उसकी वजह है बेरोजगारी. आज देश के युवा के रोजगार नहीं मिल पा रहा है. देश में भयंकर बेरोजगारी है. 

संसद में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद सभापति ने 14 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया. निलंबित किए गए सांसदों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद शामिल हैं. 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस की बैठक में सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा. इसके बाद सभी दलों ने साथ मिलकर 22 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया था.

बीते गुरुवार को विपक्ष की तरफ से मार्च निकाला गया था. सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकालकर विरोध किया था. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर जवाब देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम तो सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सांसदों को निलंबित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस मुद्दे पर संसद में बयान दें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag