score Card

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, जम्मू-कश्मीर को लेकर रखी बड़ी मांग

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने आग्रह किया कि सरकार आगामी मानसून सत्र में इस मुद्दे पर विधेयक लाए. राहुल ने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rahul Gandhi PM Modi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील की है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आगामी मानसून सत्र में इस संबंध में एक विधेयक लाया जाए. राहुल गांधी ने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार बताया है, जो लंबे समय से लंबित है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार के पास वर्तमान सत्र में ऐसा कोई विधेयक लाने की योजना नहीं है. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, और ऐसे में यह मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक और संवैधानिक बहस के केंद्र में आ गया है.

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया. उन्होंने कहा, "पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. जबकि पहले केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिए जाने के उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन स्वतंत्र भारत में यह पहली बार है जब एक पूर्ण राज्य को घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है."

कांग्रेस ने उठाई राज्य की बहाली की मांग

कांग्रेस पार्टी लंबे समय से जम्मू-कश्मीर की राज्य की बहाली की मांग करती रही है. राहुल गांधी का यह पत्र एक बार फिर इस मांग को संसद में प्रमुख मुद्दा बना सकता है. हालांकि, हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई, ने इस मांग को झटका दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में दिए वादों की दिलाई याद

राहुल गांधी ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को यह याद दिलाया कि अनुच्छेद 370 से जुड़ी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में खुद यह आश्वासन दिया था कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द फिर से राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने लिखा, "केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में यह वादा किया है कि राज्य का दर्जा यथाशीघ्र बहाल किया जाएगा."

राजनीतिक तकरार के केंद्र में जम्मू-कश्मीर

राजनीतिक गलियारों में राहुल गांधी की इस चिट्ठी को मोदी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. राज्य की बहाली का मुद्दा केवल संवैधानिक अधिकारों से जुड़ा नहीं, बल्कि चुनावी राजनीति में भी बड़ा असर डाल सकता है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए.

calender
16 July 2025, 02:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag