score Card

राजा की 'नरबलि' का दावा पड़ा भारी, बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर राजा की नरबलि का दावा किया था. असम पुलिस ने इसे धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला बताते हुए केस दर्ज किया है. पूछताछ के लिए उन्हें गुवाहाटी बुलाया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजा रघुवंशी हत्या मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. इस हाई-प्रोफाइल केस में अब राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ भी असम पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामला उन सोशल मीडिया पोस्ट्स से जुड़ा है जो राजा की मौत के बाद सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए थे. असम पुलिस का कहना है कि सृष्टि के कुछ बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले हैं और क्षेत्रीय-भाषाई विवाद को भड़काने की श्रेणी में आते हैं.

सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह दावा किया था कि उसके भाई राजा की नरबलि दी गई है. उसने लिखा था कि सोनम नाम की लड़की टोटका और तंत्र क्रिया के लिए राजा को गुवाहाटी ले गई थी. इन आरोपों के बाद असम पुलिस ने गंभीरता से मामले को लिया और उनके खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

गुवाहाटी पुलिस ने भेजा नोटिस

गुवाहाटी पुलिस की ओर से सृष्टि को एक विधिवत नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें जांच के लिए गुवाहाटी बुलाया गया है. नोटिस में लिखा गया है कि वर्तमान जांच में सृष्टि से पूछताछ करने के लिए "उचित आधार" है और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा.

माफी मांग चुकी हैं सृष्टि

हालांकि, सृष्टि ने पोस्ट पर मचे विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा था कि उनकी मंशा किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मगर पुलिस इसे काफी नहीं मान रही और जांच जारी रखे हुए है.

रघुवंशी परिवार का सोनम के परिवार पर शक

इस बीच राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने मांग की है कि गोविंद का नार्को टेस्ट कराया जाए क्योंकि उन्हें शक है कि सोनम के साथ उसका परिवार भी इस "नरबलि" साजिश में शामिल है. विपिन का कहना है कि वह इस मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. उन्होंने सोनम, गोविंद, देवीसिंह और राज—all चार लोगों के नार्को टेस्ट की मांग की है.

क्या कहती है पुलिस?

असम पुलिस इस मामले को धार्मिक और क्षेत्रीय दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील मान रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सृष्टि के पोस्ट पर आपत्ति दर्ज की गई है. अब देखना होगा कि सृष्टि की पूछताछ में क्या सामने आता है और क्या यह केस एक नए मोड़ की ओर बढ़ेगा.

calender
03 July 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag