गणतंत्र दिवस से पहले राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, नागौर में 10 हजार किलो अवैध विस्फोटक बरामद

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने सनसनीखेज कार्रवाई की है. थांवला थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस से करीब 10 हजार किलोग्राम अवैध अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है. आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

राजस्थान:  गणतंत्र दिवस से पहले राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई में करीब 10 हजार किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया है, जो प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी विस्फोटक बरामदगी मानी जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुलेमान खान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही अवैध विस्फोटक सामग्री से जुड़े तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है.

डीएसटी और नागौर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई हरसौर गांव में की गई, जहां डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और नागौर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा. फार्म हाउस में बने एक मकान में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई थी. जांच में सामने आया है कि यह बरामदगी राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी अवैध विस्फोटक सामग्री की जब्ती है.

187 कट्टों में छिपाया गया था अमोनियम नाइट्रेट

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 187 कट्टों में भरा करीब 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अन्य विस्फोटक सामान भी जब्त किया गया. आरोपी सुलेमान खान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह कथित तौर पर वैध और अवैध खनन गतिविधियों से जुड़े लोगों को विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करता था.

डेटोनेटर और फ्यूज तार भी जब्त

खबरों के अनुसार, नागौर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शनिवार देर रात मिली सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया. पुलिस ने 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के अलावा नौ कार्टन डेटोनेटर, 12 कार्टन और 15 बंडल नीले फ्यूज तार तथा 12 कार्टन और पांच बंडल लाल फ्यूज तार भी जब्त किए हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरसौर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

केंद्रीय एजेंसियों को दी गई सूचना

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस मामले में विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जब्ती की जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी दे दी गई है. संभावना है कि केंद्रीय एजेंसियां आरोपी से बड़े स्तर पर पूछताछ करेंगी.

अमोनियम नाइट्रेट की घातक प्रकृति

गौरतलब है कि अमोनियम नाइट्रेट एक बेहद घातक विस्फोटक पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल पहले भी कई बड़े धमाकों में हो चुका है. हाल के वर्षों में यह कई गंभीर घटनाओं से जुड़ा रहा है, जिससे इसकी अवैध बिक्री और भंडारण को लेकर सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag