Rajasthan CM के चेहरे का थोड़ी देर में होगा एलान, भाजपा पर्यवेक्षकों की बैठक खत्म

Rajasthan CM पद के लिए नाम थोड़ी देर में प्रस्तावित कर दिया जाएगा. भाजपा पर्यवेक्षकों की बैठक खत्म

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rajasthan CM पद के लिए सस्पेंस अभी भी बरकरार है. राजस्थान में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसे लेकर मंथन जारी है. आज थोड़ी ही देर में सीएम पद के नाम से सस्पेंस खत्म हो जाएगा. जयपुर में बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक की बीजेपी दफ्तर में हो रही बैठक खत्म हो चुकी है. जहां सीएम के नाम को लेकर चर्चा हुई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर लिए फैसले ने राजस्थान के मुकाबले को और रोचक कर दिया है.

भाजपा के तीनों पर्यवेक्षकों ने जयपुर स्थित बीजेपी दफ्तर में सीएम पद के नाम को लेकर मंथन किया. राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे एक ही गाड़ी से बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे. विधायक दल की बैठक जारी है. इससे पहले विधायकों का फोटो सेशन हुआ.

राजस्थान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय, और विनोद तावड़े के साथ प्रहलाद जोशी, सीपी जोशी और वसुंधरा राजे के बीच बैठक होटल ललित में हुई. बैठक में चर्चा के बाद सारी जानकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी जाएगी. उनके निर्देश के आधार पर सीएम पद के लिए नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag