Jaipur Earthquake: जयपुर में भूकंप के तेज़ झटके, सड़कों पर आये लोग

Jaipur Earthquake: शुक्रवार सुबह करीब चार बजे जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • 4.5 तीव्रता का था भूकंप

Jaipur Earthquake: जयपुर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए. झटके महसूस होने पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.

आज सुबह करीब 4.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी ट्वीट कर बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.4 थी. अक्षांश: 26.88 और लंबाई: 75.70, गहराई: 10 किमी, स्थान: जयपुर, राजस्थान रहा.

इसके साथ ही इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. एनसीएस के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार सुबह मिजोरम के नगोपा से 61 किलोमीटर पूर्व में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस ने बताया कि भूकंप 80 किलोमीटर की गहराई पर आया.
 

calender
21 July 2023, 06:13 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो