भारत ने ट्रंप के टैरिफ का तुरंत क्यों नहीं दिया जवाब? राजनाथ सिंह ने मोरक्को से बताई वजह
Rajnath Singh: ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय आयात पर 50% से अधिक टैरिफ लगाने पर भारत ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मोरक्को दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा व्यापक और संतुलित रहा है और “जो बड़े दिल वाले होते हैं, वे तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते.”

Rajnath Singh: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय आयात पर 50% से अधिक शुल्क लगाए जाने के बावजूद भारत ने तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को दौरे के दौरान कहा कि भारत की नीति हमेशा उदार और संतुलित रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि “जो बड़े दिल वाले होते हैं, वे किसी भी चीज पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देते.”
राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का मौन जवाब ही उसकी परिपक्वता और व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भले ही वाशिंगटन ने रूस से कच्चा तेल खरीदने और मॉस्को को अप्रत्यक्ष समर्थन देने के आरोपों के बीच भारी-भरकम टैरिफ लगाए हों, लेकिन भारत अपने निर्णयों और विकास पथ से पीछे हटने वाला नहीं है.
#WATCH | Rabat, Morocco: On 50% tariff, imposed by the US, at the interaction with the Indian community in Morocco, Defence Minister Rajnath Singh says, "We didn't react...Those who are broad-minded and big-hearted, do not react on anything immediately." pic.twitter.com/m0X8pooThz
— ANI (@ANI) September 22, 2025
ट्रंप प्रशासन के टैरिफ पर भारत की चुप्पी
अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 50% से अधिक आयात शुल्क लगाए हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने इन कदमों को "अनुचित और गैर-जरूरी" करार दिया. इन टैरिफ का उद्देश्य भारतीय निर्यात को कम प्रतिस्पर्धी बनाना बताया जा रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रयास भारत की आर्थिक प्रगति को रोकने का तरीका है.
कोई ताकत भारत को सुपरपावर बनने से नहीं रोक सकती: रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ लोग भारत की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. वे इसे हजम नहीं कर पा रहे...अब कोशिशें हो रही हैं कि भारतीय उत्पादों को महंगा बनाया जाए, ताकि दूसरे देश उन्हें न खरीदें. लेकिन भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी वैश्विक शक्ति हमें सुपरपावर बनने से रोक नहीं सकती.”
मेक इन इंडिया और रक्षा उत्पादन पर जोर
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बीईएमएल (BEML) के नए रेल हब की आधारशिला रखते हुए सिंह ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत के विज़न के तहत रक्षा उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. उन्होंने बताया कि “हमारा रक्षा उत्पादन और निर्यात अभूतपूर्व गति से बढ़ रहा है और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है.”
अब निर्यातक के रूप में उभर रहा भारत: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पहले जहां भारत रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर था, वहीं अब स्थितियां बदल चुकी हैं. “आज हम न सिर्फ अधिकांश चीजें अपने देश में बना रहे हैं बल्कि अन्य देशों को निर्यात भी कर रहे हैं.”
मोरक्को में ऐतिहासिक रक्षा पहल
रविवार को मोरक्को पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत कैसाब्लांका के मिलिट्री कमांड के हेड वाली और भारत के राजदूत संजय राणा ने किया. इस अवसर पर भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे.
अपने दौरे के दौरान सिंह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8x8 के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह अफ्रीका में भारत का पहला रक्षा उत्पादन संयंत्र होगा. सिंह ने इसे भारत की बढ़ती वैश्विक रक्षा मौजूदगी का अहम पड़ाव बताया.


