score Card

'धर्म देख कर नहीं, कर्म देख कर मारा'... मोरक्को में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Morocco visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान कहा कि भारत ने आतंकवादियों कर्म देख कर मारा गया है, न कि उनका धर्म देख कर. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत किसी भी धर्म या समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव नहीं करता और यही देश की असली विशेषता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rajnath Singh Morocco visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को की राजधानी रबात में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत की धर्मनिरपेक्षता और आतंकवाद के खिलाफ सटीक कार्रवाई पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों के हमले का जवाब देते समय उनके धर्म को नहीं, बल्कि उनके कर्मों को देखकर कार्रवाई की. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई आतंकवादियों के हमलों से प्रेरित थी, न कि किसी धर्म के आधार पर.

मोरक्को दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करेगा. यदि पाकिस्तान आतंकवाद को जारी रखता है, तो भारत तुरंत जवाब देगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत किसी भी धर्म या समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव नहीं करता और यही देश की असली विशेषता है.

कर्म के आधार पर आतंकियों को बनाया निशाना: रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने भारतीय समुदाय को समझाया कि पहलगाम आतंकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई में अंतर स्पष्ट है. उन्होंने कहा, "आतंकवादियों ने नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर मारा था, जबकि भारत ने अपनी कार्रवाई में आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर निशाना बनाया है. भारत की ये कार्रवाई पूरी तरह सटीक थी."

मानवता और सुरक्षा का संतुलन

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने केवल उन आतंकियों और संगठनों को निशाना बनाया जो हमलों के लिए जिम्मेदार थे. उन्होंने बताया, "हम चाहते तो किसी भी सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हमें भारत के इस चरित्र को बनाए रखना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग अपनी आस्था मानने में पूरी स्वतंत्रता रखते हैं और इसे सरकार सम्मान देती है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान को चेताया

राजनाथ सिंह ने साफ किया कि पाकिस्तान से सीजफायर की अपील आने पर भारत ने उसे स्वीकार कर लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकी के बयान का भी जिक्र किया, जिसमें आतंकी दावा कर रहा था कि भारत ने मसूद अजहर के परिवार को निशाना बनाया. 

उन्होंने भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को याद करते हुए कहा, "हम अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं, क्योंकि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं. हम उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश कर रहे हैं."

राजनाथ सिंह ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन यदि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियां जारी रखता है तो इसका अगला चरण तुरंत शुरू किया जाएगा.

दो दिवसीय मोरक्को दौरे पर राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मोरक्को पहुंचे. यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री का मोरक्को का पहला दौरा है. कासाब्लांका मोहम्मद वी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोरक्को की सैन्य कमान के प्रमुख और भारतीय राजदूत संजय राणा ने उनका स्वागत किया. इस दौरे को दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

calender
22 September 2025, 12:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag