Asia Cup 2025: साहिबजादा फरहान के AK-47 सेलिब्रेशन ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
Sahibzada Farhan AK-47 celebration: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फ़रहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी करने के बाद AK-47 जैसी सेलिब्रेशन से फैंस और सोशल मीडिया का ध्यान खींचा. उनके इस साहसिक और विवादास्पद जश्न ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में काफी हलचल मचा दी

Sahibzada Farhan AK-47 celebration: दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान और भारत के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. इस मैच का सबसे वायरल पल तब आया जब पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फ़रहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी करने के बाद एक बेहद विवादास्पद सेलिब्रेशन की.
10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद का सामना करते हुए फ़रहान ने शॉर्ट डिलीवरी पर शानदार शॉट खेलते हुए गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस शॉट ने उनकी पचास रन की पारी को शानदार अंदाज में पूरा किया और इसके बाद उनका AK-47 जैसा बैट से जश्न मनाना फैंस और कमेंटेटर्स के लिए चौंकाने वाला था. फ़रहान के AK-47 जश्न ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. इंटरनेट पर फैंस का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है.
फरहान की आक्रामक पारी और साझेदारी
फरहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी मात्र 34 गेंदों में पूरी की, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाज़ी ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके से उबरने में मदद की, खासकर जब फ़खर ज़मान तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए.
उनकी साझेदारी सईम आयुब के साथ पाकिस्तान की पारी को संतुलित रूप से आगे बढ़ा रही थी. फ़रहान एक छोर से पारी को संभाले हुए थे जबकि हुसैन तलात धीरे-धीरे खेल में जम रहे थे.
भारत के गेंदबाजों पर दबाव
जवाब में भारतीय गेंदबाजों को दबाव झेलना पड़ा. भले ही जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की और कुलदीप यादव ने मध्य ओवरों में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन फ़रहान की सेलिब्रेशन ने क्रिकेट के खेल से ध्यान हटाकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बना दी.
कुछ दर्शकों ने इसे जुनून और फ्लेयर बताया, वहीं कुछ ने इसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अनुचित भी करार दिया.
भारत ने पाकिस्तान को हराया
मुकाबले में भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली और तिलक वर्मा के सहयोग से भारत ने 18.5 ओवर में 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया.
पाकिस्तान की तरफ से फ़रहान ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को 171/5 तक पहुंचाया. फ़रहान ने पाकिस्तान की पारी की नींव रखी, वहीं फहीम अशरफ और सलमान अली आगा ने अंत में तेज़ पारी खेलकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया.
भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे अच्छे गेंदबाज के रूप में 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट झटके.


