Ramesh Bidhuri: दानिश अली ने सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर स्पीकर को लिखा पत्र, भाजपा ने भी जारी किया कारण बताओ नोटिस

Ramesh Bidhuri News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने खुद के खिलाफ सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में अपशब्द टिप्पाणी को लेकर राज्यसभा स्पीकर ओम बिरला को शुक्रवार 22 सितंबर को पत्र लिखा है. 

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Ramesh Bidhuri News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद रमेश बिधुड़ी को संसद के अंदर अपशब्द का भाषा का प्रयोग को लेकर शुक्रवार को कारण बताओ का नोटिस जारी किया है. साथ ही बता दें कि  बिधूडी को 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है.

अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने खुद के खिलाफ सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में अपशब्द टिप्पाणी को लेकर राज्यसभा स्पीकर ओम बिरला को शुक्रवार 22 सितंबर को पत्र लिखा है. 

दानिश अली ने पत्र में क्या लिखा?

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र में लिखा कि, "मैं आपसे इस मामले को जांच और रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध करता हूं."

मायावती ने भी ट्वीट कर दिया बयान

BSP चीफ और उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्विटर (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, "दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण."

 

calender
22 September 2023, 04:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो