आरसीबी मार्केटिंग हेड गिरफ्तार, भगदड़ मामले में आयोजक कंपनी पर भी शिकंजा
बेंगलुरु पुलिस ने भगदड़ मामले में आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को बुधवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. वे मुंबई जा रहे थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर यह कार्रवाई हुई है. पुलिस ने आयोजकों के तीन अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.

बेंगलुरु में हाल ही में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बुधवार, 4 जून को इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया. निखिल उस समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मुंबई रवाना होने वाले थे, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बेंगलुरु पुलिस ने निखिल सोसले को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन लाया, जहां उनसे पूछताछ जारी है. निखिल पर आरोप है कि उन्होंने भगदड़ वाले आयोजन की योजना में सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी की, जिससे हालात बेकाबू हो गए और लोगों की जान खतरे में पड़ गई.
आयोजक कंपनी के तीन कर्मचारी भी हिरासत में
निखिल सोसले के अलावा, कार्यक्रम की आयोजन कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन कर्मचारियों से भी कब्बन पार्क थाने में पूछताछ हो रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आयोजन के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर किन स्तरों पर लापरवाही हुई.
प्राथमिकी में RCB, आयोजक और KSCA नामजद
क्या था मामला?
दरअसल, यह भगदड़ उस वक्त हुई जब RCB टीम के विजय समारोह के लिए हजारों की संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए. बताया जा रहा है कि बिना पास के लोग भी जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिससे हालात बिगड़ गए और भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे.
आगे क्या?
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच अब और तेज़ की जाएगी और जिन-जिन लोगों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आयोजकों और RCB मैनेजमेंट से भी विस्तृत जवाब मांगा गया है. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.


