जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकवादी अरेस्ट, AK-47 और हैंड ग्रेनेड भी हुए बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एके-47 और ग्रेनेड बरामद किया. आजमाबाद और जलियां गांव में छापेमारी की गई. पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक सर्च ऑपरेशन के तहत दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के पास से एक एके-47 राइफल और एक हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया गया है. यह कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान की गई.
आजमाबाद में हुई छापेमारी
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने मंडी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान आजमाबाद गांव स्थित एक घर पर छापा मारा गया, जो तारिक शेख नामक स्थानीय व्यक्ति का था. छापे के दौरान तारिक शेख और उसके साथी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया. दोनों व्यक्तियों पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है.
पूछताछ से मिले सुराग
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से की गई पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि तारिक शेख का एक और मकान जलियां गांव में है, जिसे वह किराए पर दिए हुए था. पुलिस ने उस जगह पर भी छापा मारा, जहां से एके-47 राइफल और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया.
और भी गिरफ्तारी की संभावना
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में अहम साबित हो सकती है. फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन दोनों का संबंध किस आतंकी संगठन से है और इनका मकसद क्या था.
स्थानीय लोगों से अपील
पुंछ पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन या सुरक्षा बलों को दें. पुलिस का मानना है कि आम लोगों की सतर्कता से आतंकवाद जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है.


