score Card

Anjali Raghav विवाद में Pawan Singh ने मांगी माफी, कहा- आपके प्रति मेरा कोई गलत इंटेशन नहीं था

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, उससे पहले पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो लखनऊ में एक इवेंट में स्टेज पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे. इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिखीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पवन सिंह को जमकर सुनाया. ऐसे में अब पवन सिंह ने अंजलि से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. पहले पत्नी ज्योति सिंह के गंभीर आरोपों ने उन्हें चर्चाओं में ला खड़ा किया और अब एक वायरल वीडियो ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पवन सिंह एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ कुछ ऐसा करते नजर आए जिससे एक्ट्रेस को काफी अनकंफर्टेबल महसूस होता है. जिसके बाद अंजलि राघव ने सोशल मीडिया पर दुख जताया कि ये सही नही था ऐसे पब्लिक के बीच मे करना. मेरे इगनोर करने के बाद भी नही माने. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह की जमकर आलोचना की. लगातार मिल रही प्रतिक्रियाओं के बाद अब अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए सफाई देते हुए माफी भी मांगी है.

pawan
pawan

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. पवन सिंह के इस सार्वजनिक बयान के बाद अब लोगों की नजरें अंजलि राघव के जवाब पर टीकी थी. 

अंजलि राघव ने किया पवन सिंह को माफ

पवन सिंह की माफी के जवाब में अंजलि राघव ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अभिनेता के माफीनामे को स्वीकार कर लिया. उन्होंने लिखा कि पवन सिंह ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है. वे मुझसे बड़े और अनुभवी कलाकार हैं.मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती. जय श्री राम. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच यह विवाद अब शांत होता नजर आ रहा है. हालांकि लोगों के बीच इस पूरे मामले को लेकर अभी भी चर्चाएं जारी हैं.

पत्नी के आरोपों के बाद अब नया विवाद

पवन सिंह पहले से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाई थी जिससे अभिनेता की छवि पहले ही प्रभावित हो चुकी थी. ऐसे में स्टेज पर हुआ यह विवाद और वायरल वीडियो ने पवन सिंह की परेशानियां और बढ़ा दी थीं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

जहां एक तरफ पवन सिंह के प्रशंसक उनके माफी मांगने के कदम को सकारात्मक बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस घटना को लेकर अभिनेता की आलोचना भी कर रहे हैं. अंजलि राघव की प्रतिक्रिया को कई लोग सराह रहे हैं कि उन्होंने स्थिति को संभलकर लिया और मामले को ज्यादा न बढ़ाने का फैसला किया.

calender
31 August 2025, 01:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag