बस के नीचे आया, अस्पताल मीलों दूर... दिल्ली BMW एक्सीडेंट केस में चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली के धौला कुआं इलाके में तेज रफ्तार BMW ने वित्त मंत्रालय अधिकारी नवजोत सिंह और उनकी पत्नी की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Delhi BMW crash: दिल्ली के बांग्ला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रही एक दंपत्ति की जिंदगी चंद पलों में ही बर्बाद हो गई. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी रहे 56 वर्षीय नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर की बाइक को तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मार दी. इस हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच यह हादसा दिल्ली के धौला कुआं के पास हुआ. BMW चला रही महिला ने अचानक दंपत्ति की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपत्ति सड़क पर जा गिरा और एक बस की चपेट में आ गया. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. पुलिस कंट्रोल रूम में तीन कॉल्स की गईं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे BMW पलटी हुई थी और पास ही बाइक पड़ी थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दंपत्ति को मेट्रो पिलर के पास सड़क पर पड़ा देखा जा सकता है. वहीं BMW और बाइक पास ही दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
परवार ने उठाए सवाल
नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, मैंने बार-बार उस महिला से कहा कि हमें पास के अस्पताल ले चलो, लेकिन उसने नहीं सुना. मेरे पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. अगर समय पर इलाज मिलता तो शायद उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें जानबूझकर दूर स्थित एक छोटे अस्पताल ले गया.
22 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया?
इस मामले में पुलिस को पता चला है कि आरोपी महिला गगन प्रीत मक्कड़ और उनके पति परिक्षित मक्कड़ ने टैक्सी बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन सवाल ये है कि उन्होंने पास के बड़े अस्पताल की बजाय 22 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटे अस्पताल क्यों चुना?
वैन ड्राइवर मोहम्मद गुलफाम ने भी यही दावा किया कि महिला ने जोर देकर कहा था कि सभी घायलों को आजादपुर स्थित उसी अस्पताल ले जाया जाए. गुलफाम ने कहा कि हादसे के बाद लोग वीडियो बना रहे थे, कोई मदद नहीं कर रहा था. मैंने अपने लोडिंग वाहन से घायलों को उठाया और उनके कहने पर अस्पताल ले गया.
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
सोमवार को आरोपी महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर गैर-इरादतन हत्या, सबूतों से छेड़छाड़, लापरवाह ड्राइविंग और जिंदगी को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.


