score Card

सोनम या राज? राजा रघुवंशी मर्डर केस का असली मास्टरमाइंड कौन, अब 8 दिन में होगा खुलासा!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और तीन शूटरों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस रिमांड के दौरान हत्या की साजिश, मास्टरमाइंड और लापता मोबाइलों से जुड़े कई राज खुलने की उम्मीद है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के बजाय अब और उलझती जा रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन शूटरों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस को अब उम्मीद है कि रिमांड के दौरान हत्या की साजिश से जुड़ी कई परतें खुलेंगी और इस क्रूर हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है, इसका खुलासा हो सकेगा.

इस केस ने तूल तब पकड़ा जब मेघालय पुलिस के DIG डेविस एनआर मार्क ने एक ऑन-कैमरा इंटरव्यू में चौंकाने वाली जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद खुद सोनम ने पति की लाश को ठिकाने लगाने में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की मदद की थी. DIG के बयान से ये मामला और भी रहस्यमय होता जा रहा है.

खाई में फेंकने में दी मदद

मेघालय पुलिस के DIG डेविस एनआर मार्क के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की लाश को खाई में फेंका. इस काम में वो सक्रिय रूप से शामिल थी. तीनों शूटर दो स्कूटी से मौके पर पहुंचे थे, और घटना के बाद एक स्कूटी पर दो शूटर व दूसरी पर सोनम और एक शूटर बैठकर वहां से रवाना हुए.

कबूलनामे में भी ब्लेम गेम जारी

हालांकि, सोनम और राज कुशवाहा दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन मास्टरमाइंड कौन है, इस सवाल पर दोनों ही एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. DIG ने बताया, सोनम कहती है कि हत्या की पूरी साजिश राज ने रची, जबकि राज का दावा है कि ये पूरी योजना सोनम की थी. इस टकराव ने पुलिस के लिए सच्चाई तक पहुंचने की राह और मुश्किल बना दी है.

साजिश से जुड़े राज छिपे होने की आशंका

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम और राजा के पास कुल चार मोबाइल फोन थे, लेकिन हत्या के बाद सिर्फ एक मोबाइल ही बरामद हुआ है. बाकी तीन फोन अभी भी गायब हैं और पुलिस का मानना है कि उनमें इस साजिश से जुड़े कई बड़े सुराग हो सकते हैं. फिलहाल इन मोबाइल्स की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

रिमांड में खुल सकते हैं साजिश के और राज

कोर्ट द्वारा आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के बाद पुलिस ने पूछताछ तेज कर दी है. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस अवधि में ना सिर्फ हत्या की पूरी साजिश सामने आएगी, बल्कि ये भी स्पष्ट होगा कि किसकी क्या भूमिका रही. अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस रिमांड अवधि को और बढ़ाने की भी मांग कर सकती है.

calender
11 June 2025, 08:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag