score Card

चक्रवाती तूफान दित्वा की मार से परेशान हुआ श्रीलंका, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजी राहत सामाग्री...PM मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान दित्वा से श्रीलंका में हुई जानमाल की हानि पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत राहत सामग्री और HADR सहायता भेजी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण श्रीलंका में हुई जानमाल की हानि पर संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत राहत सामग्री और HADR (ह्यूमनिटेरियन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ) सहायता का पहला बैच श्रीलंका भेजा है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारत पड़ोसी राष्ट्र के साथ खड़ा है और आवश्यकतानुसार और अधिक सहायता देने को तैयार है.

भारत हमेशा श्रीलंका के साख खड़ा रहेगा 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने लिखा कि भारत के ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और विजन महासागर के मार्गदर्शन में हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा. राहत अभियान में भारत ने पहले ही महत्वपूर्ण राहत सामग्री भेज दी है, और स्थिति के अनुसार आगे और सहायता भेजने की योजना तैयार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी relief aid की तस्वीरें साझा कीं, जो भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और INS उदयगिरि के माध्यम से श्रीलंका भेजी गईं.

श्रीलंका में तूफान डिटवाह का प्रभाव
चक्रवाती तूफान डिटवाह के कारण श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से मृतकों की संख्या 56 हो गई है और 21 लोग अभी भी लापता हैं. पिछले 72 घंटों में कम से कम 46 मौतें दर्ज की गईं. इस आपदा के चलते श्रीलंका ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, सिवाय उन लोगों के जो अनिवार्य सेवाओं में लगे हैं. तूफान त्रिंकोमाली जिले के पूर्वी तट के करीब स्थित है और यह उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है.

तमिलनाडु में चेतावनी जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम केंद्र, चेन्नई ने तमिलनाडु के कई जिलों में तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट चक्रवाती तूफान डिटवाह की संभावित दिशा और प्रभाव को देखते हुए जारी किया गया है.

INS विक्रांत द्वारा बचाव कार्य
भारतीय विमान वाहक पोत INS विक्रांत को श्रीलंका में बाढ़ राहत और बचाव कार्य में तैनात किया जाएगा. इस पोत ने हाल ही में 25 और 26 नवंबर को कोलंबो में डॉकिंग की थी, जो 30 नवंबर को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू 2025 के लिए पूर्व तैयारी थी. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि INS विक्रांत की एयरक्राफ्ट को आपदा प्रभावित त्रिंकोमाली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया गया है.

श्रीलंका के लिए तत्काल राहत और सहायता भेजी
भारत ने अपने पड़ोसी श्रीलंका के लिए तत्काल राहत और सहायता भेजी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की यह तत्परता आपसी सहयोग और समुद्री पड़ोस नीति के तहत पड़ोसी देशों के प्रति मानवीय जिम्मेदारी को दर्शाती है. राहत कार्यों में INS विक्रांत और अन्य संसाधनों की तैनाती से प्रभावित इलाकों में तेजी से बचाव और राहत सुनिश्चित की जा रही है.

calender
28 November 2025, 06:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag