सुरभि चंदना ने अपने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'जो करना है कर'
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर सीधे बोला ‘मर्जी की मालकिन हूँ, जो करना है कर' . उनका यह बेबाक अंदाज लोगो को पसंद आ रहा है.

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना को आज कौन नहीं जानता. वह अक्सर अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. वह हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वह अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दिखाई दी.
एक्ट्रेस चंदना ने वीडियो के जरिए अपने ट्रोलर्स को मैसेज दी है कि जिसे जो बोलना है, बोले उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
सुरभि चंदना का वायरल वीडियो
सुरभि चंदना अपने नियमों के अनुसार चलना पसंद करती है. यह बात लोगो को समझाने के लिए उन्होंने एक वीडियो बनाई, जिसमे वह एक गाने पर लिप-सिंक और एक्टिंग करते हुए दिखाई देती हैं. गाने में वह बोलती हैं ''यह मेरा जीवन है. मैं अपने ढंग से जीऊंगी. मैं अपने रंग से जिऊंगी. मुझे अपना गाना गाना है. मैं किसी दूसरे के ताल पर नाचने को तैयार नहीं हूं. नाचना होगा तो नाचूंगी, नहीं नाचना होगा तो नहीं नाचूंगी.''
इस वीडियो में वह ब्राइट फ्यूशिया कलर का सॉलिड, स्ट्रेट-फिट कुर्ता और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए दिखाई देती है. इस लुक में वह बहुत खूबसूरत लगती है. साथ ही उनका ये फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
कैप्शन ने खींचा सभी का ध्यान
एक्ट्रेस ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मर्जी की मालकिन, जो करना है कर’. तो वहीं पोस्ट के आखिर में यह भी लिख कर आता है कि ‘जब ट्रोलर बताते हैं कि तुम्हें कैसे होना चाहिए’. उन्होंने अपने ट्रोलर बिना कुछ बोले सीधे जवाब दिया है. फैंस इनकी वीडियो से प्रेरित भी हो रहे हैं कि हमे जिंदगी में खुद काम देखना चाहिए, कोई क्या बोलता है इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए.
इस टीवी सीरियल से कीं करियर की शुरुआत
सुरभि चंदना ने साल 2009 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कैमियो भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज’, और ‘नागिन 5’ जैसे बड़े टीवी शो में काम किया.


