इंडोनेशिया में मचा हाहाकार, बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 174...80 लोग लापता
पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर इस सप्ताह बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 174 पहुंच गई है, जबकि लगभग 80 लोग लापता हैं. नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (BNPB) के प्रमुख सुहार्यंतो के अनुसार, नॉर्थ सुमात्रा में 116 मौतें और 42 लापता हैं, अचेह में 35 और वेस्ट सुमात्रा में 23 लोगों की मौत हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं.

नई दिल्ली : पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर इस सप्ताह बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 174 पहुंच गई है, जबकि लगभग 80 लोग लापता हैं. नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (BNPB) के प्रमुख सुहार्यंतो के अनुसार, नॉर्थ सुमात्रा में 116 मौतें और 42 लापता हैं, अचेह में 35 और वेस्ट सुमात्रा में 23 लोगों की मौत हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. अपडेट जारी है...


