'डंकी' रास्ते से अमेरिका गए लोगों का समर्थन देश के लिए घातक: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट
'डंकी' रास्ते से कनाडा और अमेरिका जाने वाले लोगों का यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने विरोध किया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारतीयों को 'डंकी' मार्ग से विदेश जाने के लिए प्रोत्साहित करना बेहद घातक हो सकता है.

Donkey Route: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने शुक्रवार को 'डंकी' रास्ते अमेरिका गए भारतीयों के बारे में विपक्षी दलों के विलाप को अनावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि 'डंकी' रास्ते विदेश जाने वाले भारतीयों को प्रोत्साहित करना बेहद घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता.

गोयल ने कहा, एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
गोयल ने कहा कि 70 लाख से एक करोड़ रुपये तक खर्च करके अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में अवैध भारतीय प्रवासियों को पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "ऐसे भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जरूरत है."


