score Card

'डंकी' रास्ते से अमेरिका गए लोगों का समर्थन देश के लिए घातक: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट 

'डंकी' रास्ते से कनाडा और अमेरिका जाने वाले लोगों का यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने विरोध किया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारतीयों को 'डंकी' मार्ग से विदेश जाने के लिए प्रोत्साहित करना बेहद घातक हो सकता है.

Donkey Route: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने शुक्रवार को 'डंकी' रास्ते अमेरिका गए भारतीयों के बारे में विपक्षी दलों के विलाप को अनावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि 'डंकी' रास्ते विदेश जाने वाले भारतीयों को प्रोत्साहित करना बेहद घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि इन भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता.


गोयल ने सवाल किया कि बांग्लादेश में हुई बर्बरता पर विपक्षी दलों की ओर से ऐसी प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई. उन्होंने एक बयान में कहा, "लाखों अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या अप्रवासी भारत में अवैध रूप से घुस आए हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है, लेकिन यह खेद और चिंता का विषय है कि राजनीतिक दल वोट की राजनीति के कारण देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को उनके देशों में भेजने के लिए कदम उठाती है, तो विपक्षी दल सहयोग करने के बजाय बाधा उत्पन्न करेंगे.

United Hindu Front
United Hindu Front X

गोयल ने कहा, एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी

गोयल ने कहा कि 70 लाख से एक करोड़ रुपये तक खर्च करके अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में अवैध भारतीय प्रवासियों को पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "ऐसे भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जरूरत है."

calender
07 February 2025, 08:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag