score Card

Telangana Results: तेलंगाना का वो BJP नेता, जिसने मौजूदा और 'भावी' दोनों सीएम को एक साथ दी मात

Telangana Results: मुख्यमंत्री खुद कामारेड्डी से चुनाव हार गए. इस सीट से के चंद्रशेखर राव (KCR) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी चुनाव मैदान में थे. हालांकि, इन दोनों नेताओं की चुनावी जंग में बीजेपी के उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण ने बाजी मार ली. 

Telangana Results: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. वहीं केसीआर की पार्टी बीआरएस प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक चुकी है. तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी आठ सीटों पर कब्जा जमा ली है. इनमें से सबसे दिलचस्प की बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद कामारेड्डी से चुनाव हार गए. इस सीट से के चंद्रशेखर राव (KCR) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी चुनाव मैदान में थे. हालांकि, इन दोनों नेताओं की चुनावी जंग में बीजेपी के उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण ने बाजी मार ली. 

चुनाव के पहले यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था, लेकिन बाजी भाजपा उम्मीदवार ने 6,741 वोटों से बाजी मारी. इस जीत के साथ मुख्यमंत्री को हराने वाले भाजपा प्रत्याशी केवी रमण रेड्डी की भी खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, कांग्रेस की जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मिल रहा है. उन्हें संभावित मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. रेवंत इस बार दो सीटों से चुनाव मैदान में उतारे थे. 

calender
03 December 2023, 10:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag