बिहार में करारी हार के बीच तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस ने 24,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की

हैदराबाद के जुबिली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की. नवीन यादव ने 24,729 मतों के अंतर से बीआरएस की मगंती सुनीता को हराया, जबकि भाजपा के दीपक रेड्डी काफी पीछे रहे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

तेलंगाना : हैदराबाद के जुबिली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की. पार्टी के उम्मीदवार नवीन यादव वी ने 24,729 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. अंतिम राउंड 10 के बाद घोषित परिणामों के अनुसार, यादव ने कुल 98,988 वोट हासिल किए.

BRS और BJP के उम्मीदवारों की स्थिति

आपको बता दें कि भारी अंतर से हारने वाले भारत राष्ट्र समिति (BRS) की उम्मीदवार मगंती सुनीता गोपीनाथ को 74,259 वोट मिले. वहीं, भाजपा के दीपक रेड्डी लंकाला काफी पीछे रह गए और केवल 17,061 मत प्राप्त कर सके. इस तरह कांग्रेस ने अपने मजबूत जनाधार का प्रदर्शन किया.

नवीन यादव ने व्यक्त किया आभार
जीत के बाद नवीन यादव ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और समर्थन के कारण ही उन्हें इतनी बड़ी मतों की बढ़त से जीत हासिल हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जीत जनता की आशाओं और विश्वास का परिणाम है.

कांग्रेस नेतृत्व की टिप्पणी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गोड ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रशासन के प्रति जनता की संतुष्टि का प्रमाण है. उन्होंने निझामाबाद में कहा कि voters ने K. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली बीआरएस को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार सेकुंदराबाद छावनी उपचुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई थी, जो सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रति जनता की संतुष्टि को दर्शाती है.

यह उपचुनाव बीआरएस के मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण कराया गया था. बीआरएस ने उनकी पत्नी मगंती सुनीता को उम्मीदवार बनाया, कांग्रेस ने नवीन यादव, और भाजपा ने दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा.

11 नवंबर को संपन्न हुआ मतदान 
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मतदान 11 नवंबर को संपन्न हुआ, जिसमें 48.49 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुल 4.01 लाख योग्य मतदाता थे, जिनमें से 1.94 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस उपचुनाव ने कांग्रेस की मजबूत पकड़ और जनता के समर्थन को स्पष्ट रूप से उजागर किया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag