LOC पर तनाव चरम पर, पाकिस्तान पांच दिन से कर रहा फायरिंग
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दोहराई है. सोमवार रात को उसने पांचवीं बार युद्धविराम का उल्लंघन किया. बारामूला, कुपवाड़ा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान लगातार सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी उकसाने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार और मंगलवार की रात पाकिस्तान ने पांचवीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई. जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
पाकिस्तानी सेना की ओर से इस बार हल्की गोलीबारी की गई, लेकिन यह भारत को उकसाने की एक और कोशिश मानी जा रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में फायरिंग की थी. एलओसी पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और हर मोर्चे पर जवाब दे रही है.
भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है. कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और स्थानीय आतंकियों के घरों को भी नष्ट किया गया है. सुरक्षाबलों ने बैसरन घाटी से सटे कोकरनाग के जंगलों को घेर लिया है, जहां आतंकी गतिविधियों के संकेत मिले हैं. खबर है कि हमले में शामिल आतंकी इसी इलाके में छिपे हो सकते हैं. सेना हर दिशा में छानबीन कर रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
भारत से डरा हुआ है पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने तुर्किए समेत कुछ देशों से संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने तुर्किए से मदद मांगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्किए से एक गुप्त विमान पाकिस्तान पहुंचा है जिसमें गोला-बारूद और जरूरी सैन्य सामान भेजा गया है.
दुनिया में अब बहुत कम देश हैं जो पाकिस्तान की आतंकवाद पर आधारित नीतियों का समर्थन करते हैं. उनमें तुर्किए का नाम प्रमुखता से आता है. यह देश संयुक्त राष्ट्र और दूसरे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है और पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखाई देता है.


