Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में चलेगी धूल भरी आंधी, जानें कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: देशभर में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी और पूर्वोत्तर इलाकों में भी अगले कुछ दिनों में मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं.

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश के आसार बन रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 अप्रैल से लेकर आगामी दिनों तक कई इलाकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है.
अप्रैल के आखिरी दिनों में गर्मी के तीखे तेवर देखने के बाद अब मौसम में ठंडक का अहसास हो सकता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में तेज धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश के संकेत मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
उत्तर भारत में धूल भरी आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 अप्रैल को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, 01 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी आंधी आने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार
उत्तराखंड में 30 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हिमालयी क्षेत्रों में 30 अप्रैल से 4 मई के बीच बिजली चमकने और हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. इससे स्थानीय मौसम में ठंडक बढ़ सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के लिए 29 अप्रैल को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मध्य भारत और छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने की संभावना
29 अप्रैल से 2 मई तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. ओडिशा में 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बारिश हो सकती है, जिससे फसलें प्रभावित हो सकती हैं.
दक्षिण भारत में भी बारिश के संकेत
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में अगले छह दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में भी तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.


