score Card

आतंकवादी जगन्नाथ मंदिर को नष्ट कर देंगे... पुरी की दीवारों पर धमकी भरे संदेश, PM मोदी का नाम भी शामिल

ओडिशा के पुरी में मां ठाकुरानी मंदिर की दीवार पर हमले की धमकी और पीएम मोदी का नाम लिखे जाने से हड़कंप मच गया, जिससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Puri temple threat: ओडिशा के पुरी में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जब मां ठाकुरानी मंदिर की दीवार पर हमले की धमकी भरे संदेश लिखे मिले. ये मंदिर, परिक्रमा प्रोजेक्ट पथ के बलिसाही प्रवेश द्वार के पास स्थित है. दीवार पर लिखे संदेशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल था, जिसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन में दहशत फैल गई.  धमकी भरे इन संदेशों में 'आतंकी मंदिर को नष्ट कर देंगे' जैसी बातें लिखी थीं. इसके अलावा कई मोबाइल नंबर और 'Call me' जैसे शब्द थे. वहीं, 'कुल बुधिबा' जैसी लिखावट ने भी सबका ध्यान खींचा. 

सुरक्षा पर सवाल

ये पहला मौका नहीं है जब जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर चिंता जताई गई हो. केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) पहले भी कई बार सुरक्षा कड़ी करने की सिफारिश कर चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, परिक्रमा पथ के कई सीसीटीवी कैमरे अब भी काम नहीं कर रहे हैं.

घटना पर पुलिस का बयान

पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि आज सुबह सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों से जानकारी मिली कि बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवार पर कुछ लिखा गया है. जांच में जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेंट मिला. हमने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और विशेष टीम ये पता लगाने में जुटी है कि यह कब और कैसे लिखा गया. कुछ अहम सुराग मिले हैं और उन पर काम हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही आरोपी पकड़े जाएंगे, उनका मकसद साफ हो जाएगा. परिक्रमा प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कवरेज का काम जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर ये अधूरा है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.

तुरंत सुरक्षा अपग्रेड की मांग

धमकी भरे संदेश मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा को तत्काल मजबूत करने की मांग तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक को किसी भी खतरे से बचाने के लिए आधुनिक और 100% कार्यशील सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है.

calender
13 August 2025, 02:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag