एक तरफ तपेगा गुजरात, तो दूसरी ओर भीगेंगे उत्तर भारत के राज्य, जानिए आपके शहर का हाल
Today Weather: उत्तर भारत में 13 मार्च के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. दक्षिण तमिलनाडु में 11 मार्च को भारी बारिश होगी, जबकि केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश के आसार हैं.

Today Weather: देशभर में इस समय मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं.जहां एक तरफ गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू का कहर जारी है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है.मौसम विभाग ने अब भविष्यवाणी की है कि 13 मार्च के बाद उत्तर भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.कई राज्यों में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होगी, जबकि गुजरात, राजस्थान और विदर्भ क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जारी रह सकते हैं.आइए जानते हैं अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 11 मार्च की रात से दक्षिण तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है.केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश के आसार बने हुए हैं.
उत्तर भारत में 13 मार्च से झमाझम बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के कई राज्यों—जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश—में 13 और 14 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है.इस दौरान बादलों की तेज गर्जना और बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है.
गुजरात में भीषण गर्मी, राजकोट सबसे गर्म
वहीं, देश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है.बीते 24 घंटों में राजकोट में सबसे अधिक तापमान 41.1°C दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात, 11 और 12 मार्च को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, 11 से 13 मार्च को विदर्भ और 13 से 14 मार्च को ओडिशा में लू की स्थिति बन सकती है.
राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय पश्चिमी ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जो भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा.इसके अलावा, राजस्थान, असम और हिंद महासागर में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे आगामी दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा.
और कहां बदलेगा मौसम?
- 10 से 16 मार्च: पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी
- 12 से 15 मार्च: उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश
- 11 मार्च: तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
- 13 और 14 मार्च: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान
तापमान में होगा उतार-चढ़ाव
अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन 13 मार्च के बाद इसमें 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.


