score Card

होली से पहले चढ़ा तापमान, दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

Today Weather: होली से पहले ही देश के कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है. लेकिन जल्द ही मौसम करवट बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत के कई हिस्सों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 13 से 15 मार्च के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि होली के दिन भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: देश के कई हिस्सों में गर्मी का असर अब दिखने लगा है, लेकिन होली के आसपास मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 मार्च की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मौसम बदल जाएगा. इस बदलाव का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में देखने को मिलेगा, जहां बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं, आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ गर्मी  

दिल्ली में मंगलवार को इस साल का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.8°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4°C अधिक था. बुधवार को दिनभर तेज हवाएं चलेंगी और न्यूनतम तापमान 17°C जबकि अधिकतम तापमान 34°C के आसपास रहेगा.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट  

उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. खासतौर पर 12 और 13 मार्च को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 14 से 16 मार्च तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी. इससे तापमान में गिरावट होगी और ठंड का असर बढ़ सकता है.  

मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, तापमान 38°C तक पहुंचा  

मध्य प्रदेश में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है और धूप की तल्खी बढ़ गई है. इस हफ्ते अधिकतम तापमान 34°C से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि रतलाम में पारा 38°C तक पहुंच गया. आने वाले दिनों में तापमान में 3°C तक और बढ़ोतरी हो सकती है.  

यूपी में होली पर होगी बारिश  

उत्तर प्रदेश में इन दिनों शुष्क मौसम बना हुआ है, लेकिन 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे होली का मजा कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है.  

राजस्थान में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे  

राजस्थान में 13 से 15 मार्च के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इससे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 14 मार्च को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.  

पूर्वोत्तर में तेज बारिश का अलर्ट  

पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. खासकर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में बारिश देखने को मिल सकती है.  

होली पर कैसा रहेगा मौसम?  

होली पर कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा. साथ ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान बढ़ेगा, गर्मी सताएगी. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. 

calender
12 March 2025, 06:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag