पहलगाम हमले की जिम्मेदारी से पलटा TRF, भारतीय सेना के एक्शन से हिल गया आतंकी संगठन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने शुरुआत में जिम्मेदारी ली थी, लेकिन भारत सरकार के सख्त कदमों के बाद TRF ने अपना बयान बदलते हुए हमले से इनकार किया. TRF ने दावा किया कि उनका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक हुआ था. पाकिस्तान और TRF अब भारत की कार्रवाई से डर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. इसके बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए, जिससे पाकिस्तान और इन आतंकियों में डर फैल गया. भारत के एक्शन के बाद, अब TRF ने हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है.
TRF ने एक बयान जारी कर कहा कि वह पहलगाम हमले से कोई संबंध नहीं रखता. उसने यह भी कहा कि उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक किया गया था और जिम्मेदारी लेने वाला संदेश डाला गया.
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी से पलटा TRF
पहलगाम हमले के बाद, लश्कर ए तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया था. TRF ने भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया और जांच शुरू करने की बात कही.
भारतीय सेना की कार्रवाई का असर
पहले TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अब भारतीय सेना के सख्त एक्शन के बाद आतंकियों को डर लगने लगा है. हाल ही में भारतीय सेना ने कश्मीर में 7 आतंकियों के घरों को गिरा दिया है, और कई अन्य आतंकियों के घरों को भी नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. इस डर से TRF ने अब हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है और एक लेटर जारी किया है.


