score Card

भुवनेश्वर: कांग्रेस छात्र संगठन अध्यक्ष उदित प्रधान दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

ओडिशा में 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से कथित दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस छात्र संगठन अध्यक्ष उदित प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद समर्थक मंचेश्वर थाने के बाहर जुटे, लेकिन पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया. मामला गंभीर जांच के अधीन है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ओडिशा में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन (छात्रा कांग्रेस) के अध्यक्ष उदित प्रधान को मंचेश्वर पुलिस ने एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रविवार देर रात उनके आवास से की गई और उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया. इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है और कांग्रेस संगठन की छवि को गहरा झटका लगा है.

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, यह घटना 18 मार्च 2025 को हुई. छात्रा ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन क्षेत्र में उदित प्रधान से मिली थी. इसके बाद सभी लोग उदित के वाहन से नयापल्ली स्थित एक होटल पहुंचे, जहां अन्य लोग शराब पी रहे थे. पीड़िता ने शराब पीने से इनकार कर दिया, जिस पर उदित ने उसे एक सॉफ्ट ड्रिंक ऑफर की.

पीड़िता का आरोप: नशीला ड्रिंक देकर किया दुष्कर्म

पीड़िता का आरोप है कि उस ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसे पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह असहज महसूस करने लगी. उसने घर जाने की इच्छा जताई, लेकिन उदित और अन्य ने उसे रोक लिया. थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गई और जब होश में आई, तो उसे एहसास हुआ कि उदित ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

धमकी देकर डराया, महीनों बाद दर्ज की FIR

शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उदित ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इस धमकी और सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता ने कई महीनों तक चुप्पी साधे रखी. लेकिन अंततः उसने साहस जुटाकर मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचे समर्थक

उदित प्रधान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक, परिजन और छात्रा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंचेश्वर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए. हालांकि, पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए किसी को भी थाने के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है.

जांच जारी, आगे की कार्रवाई की तैयारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उदित प्रधान से पूछताछ की जा रही है और पीड़िता के बयान को भी दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और विपक्षी दलों ने कांग्रेस पार्टी से इस पर जवाब मांगा है. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है.

calender
21 July 2025, 01:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag