Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी नेता राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं, इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रहीं है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने शुक्रवार को दावा किया कि पार्टी नेता राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

2024 में प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर राय ने कहा कि प्रियंका गांधी जहां से चाहेंगी, वहां से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा, "अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हर कार्यकर्ता उन्हें जिताने का प्रयास करेगा."

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजय राय को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं, राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के पीपी सुनीर को लाखों वोटों के अतंर से हराया था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag