डबल डेकर बस हुई हादसे का शिकार, 14 लोग बुरी तरह से हुए घायल
उत्तर प्रदेश के दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक से पलट गई. बस में 60 यात्री मौजूद थे, जिसमें से 14 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक से पलट गई. इस बस में करीबन 60 यात्री मौजूद थे, जिसमें से 14 यात्रियों को गंभीर चोटे आई है. मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया.
यह घटना मंगलवार (25 नवंबर) रात की है. यह बस दिल्ली स्थित अंतर राज्य बस टर्मिनल से बनारस के लिए निकली थी. बस में कुल 60 यात्री मौजूद थे, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे थे.
ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में हुए भर्ती
बनारस जा रही यह बस जैसे ही दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई. बस पलटते ही सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई, यात्रियों की चीख सुन तुरंत आस पास के लोग वहां पहुंचना शुरू किए और पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे.
बता दें, सभी यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घायलों के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है.
क्षमता से अधिक सवारी भरने से पलटी बस
पूरे मामले को देखने के बाद पुलिस का कहना है कि चालक द्वारा बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. गनीमत रही की बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पल्टी, अगर यह बस एक्सप्रेसवे के गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
चालक और परिचालक हुए फरार
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही बस पलटी सवारियों को सुरक्षित निकालने के बजाय बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये. हालंकि पुलिस दोनों के बारे में पता कर रही है, जल्द ही उनपर कार्यवाई की जा सकती है.


