score Card

UP News: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का हुआ एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे

UP News: अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार का एक्सीडेंट हो गया है.

UP News: अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में आशीष पटेल के हाथ और पैर में चोट लगी है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह हादसा प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय हुआ.

आशीष पटेल का बुधवार दोपहर को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. बाइक सवार को बचाने के चलते अचानक ब्रेक मारा और उनकी गाड़ी काफिले में शामिल दूसरी कार से टकरा गई. इसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि एयरबैग न खुलने से आशीष पटेल के हाथ-पैर में चोट आई है. हादसे के बाद उनको मिर्जापुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. आशीष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं. अपना दल में कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

बता दे कि आज आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की शादी की सालगिरह भी है. इसे लेकर अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट साझा किए है. जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "जिंदगी में रंग कई, वक्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या खूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले संभालें."

एक और पोस्ट में अनुप्रिया पटेल ने लिखा, "वक्त गुजरते, वक्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए. एक-दूसरे का हाथ थामते वक्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी. क्या पता था जिंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी. जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया. सोच रही हूं- ये कहं आ गए हम, यूंही साथ-साथ चलते.. सच है, जीवन के रंगमंच पर, हम सब महज किरदार हैं"

calender
27 September 2023, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag