UP News: लखनऊ में दरोगा ने किया सुसाइड, सरकारी पिस्टल से मारी गोली

दरोगा ने आत्महत्या करने से पहले अपने साले को फोन कर जानकारी दी थी और कहा था कि सालों अंतिम संस्कार  तैयारी कर लो. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • लखनऊ में दरोगा ने किया सुसाइड, सरकारी पिस्टल से मारी गोली

UP News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ज्ञान कुमार (54) ने बुधवार सुबह अपने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिए. उन्होंने कदम लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित घर में उठाया. दरोगा ने आत्महत्या करने से पहले अपने साले को फोन कर जानकारी दी थी और कहा था कि सालों अंतिम संस्कार  तैयारी कर लो. पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस घटना के पीछे बीमारी और पारिवारिक कलह के बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

ख़बरों के मुताबिक ज्ञान सिंह यादव मूलरूप से कन्नौज के निवासी हैं. उनका पूरा परिवार कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहता है. वह 1988 बैच के सिपाही थे. प्रमोशन के बाद दरोगा हुए थे. वर्तमान में वह पुलिस लाइन लखनऊ में तैनात थे. 

बता दें कि वह न्यू हैदराबाद में स्थित मनोरमा शुक्ला के मकान में किराए पर अकेले ही रहा रहते थे. पुलिस को ज्ञान सिंह के बेटे ध्रुव ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 12 बजे पिता ने फोन किया था. घबराए हुए थे. तभी कुछ आशंका हो गई थी. इसलिए वह और अन्य परिजन कुछ घंटे बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे. सभी लोग सबसे पहले उनके घर पहुंचे. शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.

फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर जाकर छानबीन की. पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दाहिनी कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag