अतीक और अशरफ को CJM कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

माफिया अतीक अहमद की थोड़ी देर में प्रयागराज कोर्ट में पेशी होने वाली है। आज सुबह अतीक अहमद की तबीयक अचानक बिगड़ गई। दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेकअप किया। अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है। अतीक अहमद को बीपी की दवाई दी गई।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • अतीक और अशरफ को एक ही गाड़ी में कोर्ट लाया जा रहा है

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम कोर्ट पहुंच गई है। दोनो को एक ही गाड़ी में ले जाया गया हैं। सुनवाई अभी जारी है। अतीक और अशरफ को एक कठघरे में खड़ा किया गया है। कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्या कांड में अब तक हुई जांच और जया पाल का बयान रखा गया है। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड़ मांगी है।


अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने की मांग को लेकर वकीलों ने प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट के बाहर धरना दिया। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में आज यहां लाया गया। अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस रिमांड पर बहस चल ही रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान अतीक अहमद का गला सुख गया। सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा। ऐसा बताया जा रहा है कि फिलहाल अतीक और अशरफ दोनों एक ही कठघरे में खड़े है और दोनों पंक्षों के वकील जिरह कर रहे है।

आज सुबह अतीक अहमद की तबीयक अचानक बिगड़ गई। दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेकअप किया। अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है। अतीक अहमद को बीपी की दवाई दी गई। डॉक्टर को बताया कि बहुत गर्मी लगने की वजह से बैरक में अतीक केवल वो 2 घंटे ही सो पाया है। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में CJM कोर्ट ले जाया जा रहा है। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात। उमेश पाल हत्याकांड में आज प्रयागराज जिला अदालत में सुनवाई होगी

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag