score Card

यूपी विधानसभा ने रचा गया नया कीर्तिमान! 24 घंटे नॉन-स्टॉप विकास पर हुई चर्चा

यूपी विधानसभा के लिए 13 और 14 अगस्त की तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है. विकास के तमाम रिकॉर्ड बना रही योगी सरकार विधानसभा सत्र में नॉन स्टॉप 24 घंटे यूपी के विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद में 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डॉक्युमेंट-2047 पर विशेष चर्चा की शुरुआत होगी, जो 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार जारी रहेगी. इस चर्चा का थीम है- विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047. विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा का आगाज करेंगे, वहीं विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले अपने विचार रखेंगे. इस दौरान सभी सदस्य वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर अपना दृष्टिकोण और प्राथमिकताएं साझा करेंगे. वे बताएंगे कि उस समय तक राज्य की तस्वीर कैसी हो और कौन से महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाएं. मंत्रियों के लिए भी चर्चा में भाग लेने के लिए विशेष समय स्लॉट निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि राज्य के भविष्य को लेकर व्यापक और ठोस विमर्श हो सके.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag