उत्तराखंड: गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना, पायलट समेत 7 की जान गई
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घास काट रही महिलाओं ने धुंआ देखकर घटना की सूचना दी. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन खराब मौसम के कारण राहत कार्य बाधित है. मलबे के अवशेष जगह-जगह बिखरे हैं. कंपनी की जानकारी नहीं मिली.

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. सुबह करीब 5:30 बजे आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ, जो केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आता है. हेलीकॉप्टर में कुल पांच लोग सवार थे और दुर्भाग्यवश सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय महिलाओं, जो उस समय पास ही घास काट रही थीं, ने सबसे पहले घटनास्थल से धुंआ उठते देखा. उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना की गईं. हालांकि, क्षेत्र में लगातार खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है.
हेलीकॉप्टर के टुकड़े बिखरे
घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने बताया कि हेलीकॉप्टर के टुकड़े चारों ओर बिखरे हुए हैं. मलबा पहाड़ी ढलानों पर फैला हुआ है, जिससे तलाशी और शवों को निकालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल चुका है, जिससे पहचान करने में भी समय लग रहा है.
खराब मौसम बना हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि क्रैश का मुख्य कारण खराब मौसम था. दुर्घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा और हल्की बारिश हो रही थी. केदारनाथ यात्रा के दौरान अकसर हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल तीर्थयात्री करते हैं, लेकिन बदलते मौसम में यह सेवाएं जोखिम में पड़ जाती हैं.
आर्यन एविएशन की थी हेलीकॉप्टर सेवा
क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है. यह कंपनी केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करती है. हादसे के बाद कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बचाव दल को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया गया है.
हाई अलर्ट पर प्रशासन
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हेलीकॉप्टर उड़ानों पर फिलहाल अस्थायी रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने मौसम की स्थिति का मूल्यांकन कर आगे का निर्णय लेने की बात कही है.


