score Card

सबके बॉस तो हम ही हैं...डोनाल्ड ट्रंप का बिना नाम लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही यह बड़ी बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के टैरिफ निर्णय पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत की तेज़ प्रगति को कोई नहीं रोक सकता, आत्मनिर्भर भारत के तहत रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ी है और भारत वैश्विक शक्ति बनने की राह पर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत की तेज़ प्रगति कुछ देशों को रास नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें भारत की बढ़ती आर्थिक क्षमता और वैश्विक प्रभाव से ईर्ष्या कर रही हैं और सोचती हैं, "सबके बॉस तो हम ही हैं."

मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में भारतीय उत्पादों को महंगा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनकी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त खत्म हो जाए. उनके अनुसार, जब भारतीय वस्तुएं विदेशी सामान से अधिक महंगी हो जाएंगी, तो उनकी बिक्री स्वाभाविक रूप से कम हो जाएगी.

अमेरिका-भारत व्यापार तनाव

राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में तनातनी बढ़ी हुई है. अमेरिका ने हाल ही में भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जिसे भारत ने ‘‘अनुचित, अविवेकपूर्ण और अस्वीकार्य’’ बताया. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और गहरा गया है, लेकिन भारत ने संकेत दिया है कि वह दबाव में झुकने वाला नहीं है और अपनी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ता रहेगा.

अजेय है भारत की प्रगति

रक्षा मंत्री ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि भारत की विकास गति को कोई भी शक्ति थाम नहीं सकती. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि दुनिया की कोई ताकत भारत को एक बड़ी वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि सामरिक और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

राजनाथ सिंह ने कहा कि अतीत में भारत रक्षा जरूरतों, जैसे विमान, हथियार और अन्य उपकरणों के लिए विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर पूरी तरह निर्भर था. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. उन्होंने बताया कि आज कई रक्षा उपकरण भारत में ही निर्मित हो रहे हैं, वो भी भारतीयों के हाथों से. ये न सिर्फ देश की सुरक्षा जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि अन्य देशों को भी निर्यात किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा क्षेत्र में यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का परिणाम है, जिसने घरेलू उत्पादन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दिया है.

वैश्विक शक्ति बनने की राह

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की तेज़ रफ्तार आर्थिक और तकनीकी प्रगति का असर वैश्विक राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर भी दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल एशिया में बल्कि पूरी दुनिया में एक संतुलनकारी और निर्णायक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. उनके अनुसार, व्यापारिक बाधाएं और टैरिफ जैसे अवरोध भारत की गति को धीमा नहीं कर सकते, बल्कि यह देश को और अधिक आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाएंगे.

calender
10 August 2025, 03:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag