'कश्मीर में नहीं चलने देंगे हिंदुत्व', इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर सियासी बवाल, BJP-बजरंग दल का कड़ा विरोध
कश्मीर में हिंदुत्व को लेकर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" को लेकर दिए गए उनके बयान पर भाजपा और अन्य संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे विवादास्पद करार दिया है.

श्रीनगर: श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की एक बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी नेता इल्तिजा मुफ्ती का बयान सियासी विवाद का केंद्र बन गया है. इल्तिजा ने खुले तौर पर कहा कि कश्मीर में हिंदुत्व नहीं चलने दिया जाएगा और किसी को भी भारत माता की जय या जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
इल्तिजा के इस बयान के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. भाजपा और बजरंग दल समेत कई संगठनों ने उनके बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे भड़काऊ करार दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है.
'कश्मीर में हिंदुत्व नहीं चलने देंगे'
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "हम कश्मीर में हिंदुत्व नहीं चलने देंगे. आप हमें भारत माता की जय और जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते."
उनका यह बयान श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामने आया.
BJP का पलटवार
इल्तिजा के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता हरि दत्त शिशु ने कहा कि इल्तिजा कश्मीर में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि "भारत माता की जय का नारा आज पूरी कश्मीर घाटी में गूंज रहा है."
हरि दत्त शिशु ने महबूबा मुफ्ती के पुराने बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज कश्मीर में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं.
'तिरंगा ही तिरंगा नजर आता है'
भाजपा नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में पीडीपी का झंडा उठाने वाले लोग ढूंढने पड़ रहे हैं, जबकि चारों तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इल्तिजा मुफ्ती ऐसे बयान देकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं.
फलस्तीन के मुद्दे पर भी दिया बयान
पत्रकारों ने इल्तिजा से जम्मू में हाल ही में हुई एक क्रिकेट प्रतियोगिता का जिक्र किया, जहां एक कश्मीरी खिलाड़ी ने हेलमेट पर फलस्तीन का झंडा लगाया था. इस पर इल्तिजा ने कहा कि यहां इस तरह के मुद्दों पर बात करने की इजाजत नहीं दी जाती.
उन्होंने कहा कि "फलस्तीन की बात करने में, वहां हो रहे जुल्म पर एतराज जताने पर भी यहां रोका जाता है."
बयान के बाद तेज हुआ सियासी विवाद
इल्तिजा मुफ्ती के इन बयानों के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा और अन्य संगठनों की ओर से लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है, जबकि पीडीपी समर्थक इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं.


