score Card

उस दिन से पैसे बांटना बंद कर देंगे...': आप के 'मतदाताओं को नकद' दावे पर भाजपा के प्रवेश वर्मा

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें आप नेता संजय सिंह ने भाजपा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दर्ज कराई थी। संजय सिंह का कहना था कि भाजपा नेता मतदाताओं को नकद देने का प्रयास कर रहे हैं। वर्मा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि अगर यह सच साबित हुआ तो हम पैसे बांटना बंद कर देंगे। यह विवाद अब राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है, और सभी की नजरें इस मामले पर टिकी हुई हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली में चल रहे चुनावी विवाद के बीच, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों का जवाब दिया है। भाजपा पर मतदाताओं को नकदी बांटने के आरोपों पर वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा गरीब महिलाओं को बांटे जा रहे पैसों का पूरा हिसाब रखा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में कोई भी अवैधता नहीं है, क्योंकि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अभी लागू नहीं हुई है।

‘मेरे पास पूरा हिसाब है, सब कुछ कानूनी है’

आप के आरोपों के बाद, जिसमें वर्मा पर चुनाव से पहले नकदी बांटने का आरोप लगाया गया, भाजपा नेता ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि वह अपने व्यक्तिगत खाते और अपने एनजीओ के खाते से ही पैसे का वितरण कर रहे हैं। वर्मा ने कहा, "अगर कोई महिला मुझसे पैसे लेती है, तो इसमें कोई भी कानून मुझे नहीं रोकता है।" उनका कहना था कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पहले पैसे बांटने में कोई गलत बात नहीं है।

आप के नेता संजय सिंह ने की शिकायत दर्ज

यह विवाद उस समय और बढ़ा जब आप नेता संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने वर्मा और भाजपा नेता मजिन्दर सिंह सिरसा पर आरोप लगाया कि वे मतदाताओं को नकद देने की कोशिश कर रहे थे। इस पर वर्मा की छवि को लेकर राजनीति गरमा गई, और आप और भाजपा के बीच तीखी बहस हो गई।

केजरीवाल ने वर्मा पर उठाए गंभीर सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर तीखा हमला करते हुए वर्मा को "देशद्रोही" कहा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या दिल्लीवाले ऐसे मुख्यमंत्री को स्वीकार करेंगे, जो इस तरह के विवादों में घिरे हुए हैं। केजरीवाल ने भी वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है।

वर्मा ने कांग्रेस-आप गठबंधन पर भी कसा तंज

इस दौरान, वर्मा ने कांग्रेस और आप के बीच बढ़ते भीतरघात पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दोनों पार्टियां अब समझ चुकी हैं कि गठबंधन में कोई फायदा नहीं है। वर्मा ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए थे, तब अरविंद केजरीवाल उन्हें "चोर" कह रहे थे। लेकिन अब दोनों पार्टियों ने मिलकर गठबंधन कर लिया है।

भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा नेता ने केजरीवाल पर तंज किया

वर्मा ने आगे कहा कि केजरीवाल ही जानते हैं कि किसे भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है, क्योंकि वे पहले भी उन लोगों को जेल भेज चुके हैं जिनका नाम उन्होंने लिया था। उन्होंने कहा, "केजरीवाल जानते हैं कि किस मामले में कौन जेल जा रहा है।"

नकद वितरण को लेकर और क्या है विवाद?

कहा जा रहा है कि वर्मा को दिल्ली के एक निर्वाचन क्षेत्र में 1,100 रुपये गरीब महिलाओं के बीच बांटते हुए देखा गया। इस पर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता ने अपने कृत्य को पूरी तरह से कानूनी बताया है, जबकि आप ने इसे भ्रष्टाचार और चुनावी दखलंदाजी का मामला करार दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम से दिल्ली की राजनीति में एक नया विवाद उभरकर सामने आया है, जिसमें भाजपा और आप के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है।

calender
26 December 2024, 11:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag