score Card

दिल्ली में मौसम की दगाबाजी, एक तरफ लू तो दूसरी ओर बादल

मई में भारत के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है. कहीं भीषण गर्मी है तो कहीं बारिश और आंधी-तूफान. मौसम विभाग ने हीटवेव और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. दिल्ली-NCR में ठंडी हवाएं चलेंगी, जबकि पहाड़ी, पूर्वी और मध्य भारत में बारिश और तूफान की संभावना है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मई का महीना आते ही देशभर में मौसम की करवट लगातार जारी है. कहीं तेज गर्मी से लोग परेशान हैं, तो कहीं बारिश, आंधी और तूफान ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में हीटवेव चल रही है, जबकि कुछ जगहों पर मौसम ठंडा और बदलता हुआ नजर आ रहा है.

दिल्ली और एनसीआर का मौसम भी लगातार बदल रहा है. कल तक जहां आसमान में धुंध छाई थी, आज हवाओं की वजह से मौसम थोड़ा साफ हुआ है. हालांकि, तापमान तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 19 मई तक दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि ठंडी हवाएं और बादल आसमान में बने रहेंगे.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और तूफान का खतरा

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 18 से 21 मई के बीच तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.

मैदानी इलाकों में लू और धूल भरी आंधी

मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में तेज गर्मी के साथ-साथ तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है:

  • पश्चिमी राजस्थान: 15 मई को आंधी और तेज हवाएं
  • पूर्वी राजस्थान: 15 से 18 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली: 16 और 17 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है
  • पश्चिम उत्तर प्रदेश: 16-17 मई को तेज आंधी का खतरा

पूर्व और मध्य भारत में भी बदलाव

पूर्व और मध्य भारत के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा:

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम: अगले 4 दिनों तक बारिश, गरज और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा)

  • उत्तर-पश्चिम भारत: तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना
  • मध्य प्रदेश: आने वाले 4 दिनों में तापमान बढ़ेगा

कुल मिलाकर

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अलग-अलग रूप दिखा रहा है. कहीं गर्मी परेशान कर रही है तो कहीं बारिश और आंधी राहत के साथ खतरा भी ला सकती है. मौसम विभाग की सलाह है कि लोग सतर्क रहें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें.

calender
16 May 2025, 08:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag