फिर बदलेगा मौसम! दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलने वाला है. बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव के लिए तैयार रहना होगा. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और दिन के दौरान एक-दो बार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ तेज हवाएं और बिजली की गड़गड़ाहट भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ जाएगा.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसका असर सीधे उत्तर भारत के मौसम पर पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों तक भी पहुंच रहा है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

23 जनवरी की बारिश से गिरा था तापमान

इससे पहले 23 जनवरी को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में बारिश हुई थी. इस बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. 22 जनवरी को जहां न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री और अधिकतम तापमान करीब 25.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान भी घटकर 18 से 19 डिग्री रह गया.

शीत लहर का असर और गणतंत्र दिवस की ठंड

तापमान में गिरावट के चलते दिल्ली में शीत लहर का असर साफ दिखा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आसमान में बादल बने रहेंगे और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. हालांकि 27 जनवरी के बाद मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश की संभावना कम है.

पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने खास चेतावनी जारी की है. 26 से 28 जनवरी के बीच हिमालयी क्षेत्रों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 27 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की आशंका है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और ओले पड़ने की संभावना है. इस दौरान हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो आंधी के रूप में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में चकराता, औली, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली में बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं और यातायात प्रभावित हुआ है.

आगे भी रह सकता है मौसम का असर

मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि 30 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड, बादल और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है. लोगों को मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने और यात्रा से पहले मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag