score Card

Weather Update: आने वाला है मॉनसून! जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी तक कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वहीं मॉनसून को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है. कहीं बारिश से राहत मिली है तो कहीं उमस और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है. वहीं मॉनसून से जुड़ी एक अहम जानकारी भी सामने आई है, जिससे इस बार समय से पहले इसकी दस्तक की उम्मीद की जा रही है.

बारिश के इस मौजूदा दौर के बीच मौसम विभाग ने 11 मई को दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही राजस्थान, उत्तराखंड, और यूपी में बारिश व तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों में हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई, वहीं अब उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को भी हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. हवाओं की गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.

दिल्ली में इस बार मई के पहले 10 दिनों में सामान्य से 1289% अधिक बारिश दर्ज की गई है. सफदरजंग सहित अधिकतर इलाकों में बारिश का स्तर सामान्य से काफी ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 11 मई को येलो अलर्ट है और इसके बाद मौसम शुष्क हो सकता है. 12 से 16 मई के बीच आसमान में आंशिक बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है.

समय से पहले दस्तक देगा मॉनसून

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 27 मई को केरल पहुंच सकता है. आमतौर पर यह एक जून को दस्तक देता है, लेकिन यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है, तो यह 2009 के बाद पहली बार होगा जब मॉनसून समय से पहले पहुंचेगा.

आईएमडी अधिकारी ने बताया कि, "केरल में मॉनसून के जल्दी या देर से पहुंचने का मतलब यह नहीं है कि यह देश के बाकी हिस्सों में भी उसी समय पर पहुंचेगा. यह बड़े पैमाने पर ग्लोबल, रीजनल और लोकल स्थितियों पर निर्भर करता है." मॉनसून के 8 जुलाई तक पूरे देश में फैलने की संभावना रहती है और यह 15 अक्टूबर तक पूरी तरह वापस लौट जाता है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर

राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में सबसे अधिक 43 मिमी बारिश हुई. चूरू में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

उत्तराखंड में फिर सक्रिय मौसम

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून और अन्य पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं मौसम का लुत्फ भी लिया जा रहा है. शनिवार को देहरादून में दोपहर बाद अचानक काले बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. आज भी बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय होगा मौसम

उत्तर प्रदेश में इस समय दिन में तेज धूप और रात में गर्म हवाओं का दौर जारी है. 11 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. 12 से 14 मई के बीच मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

calender
11 May 2025, 09:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag