उरी, दंगल, 3 इडियट्स, ओमकारा के मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन... आमिर खान और रणवीर सिंह ने जताया शोक
Vikram Gaikwad: मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को मुंबई में 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने उरी, दंगल, 3 इडियट्स और ओमकारा जैसी फिल्मों में अपने मेकअप से किरदारों को नया जीवन दिया. उनके निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर है.

Vikram Gaikwad: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के दिग्गज मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को मुंबई में 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आमिर खान और रणवीर सिंह सहित कई दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर में उरी, दंगल, 3 इडियट्स, ओमकारा, पीके जैसी फिल्मों में अपने मेकअप आर्ट से किरदारों को जीवंत बना दिया. उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. शनिवार शाम शिवाजी पार्क श्मशानभूमि, दादर में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
आमिर खान ने जताया शोक
अभिनेता आमिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
"यह बहुत दुख के साथ है कि हम महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कह रहे हैं. मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला. वे अपने फन के सच्चे उस्ताद थे. उन्होंने कई कलाकारों को ऐसे यादगार किरदारों में ढाला जो सदा के लिए पर्दे पर अमर हो गए." उन्होंने आगे लिखा, "मेरी ओर से और AKP की पूरी टीम की ओर से परिवार को दिल से संवेदनाएं . हमें आपकी कमी खलेगी, दादा."
अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "दादा" और इसके साथ उन्होंने (कबूतर, नजर का ताबीज, अनंत चिन्ह, प्रार्थना और टूटे दिल वाले इमोजी) जोड़े.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर विक्रम गायकवाड़ के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ आज हमारे बीच नहीं रहे. उनके जाने से हमने एक ऐसे जादूगर को खो दिया है, जो मेकअप कला के ज़रिए पर्दे पर किरदारों में जान फूंकते थे." उन्होंने आगे कहा, "उनकी कला की विशेषता थी असंभव को भी साकार कर देना, और डायरेक्टर्स की कल्पना को जीवंत बना देना."
शानदार करियर और फिल्मी योगदान
विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सरदार से की थी और फिर हिंदी के साथ-साथ मराठी और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी अपना लोहा मनवाया. उनके उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में शामिल हैं –
83, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, दंगल, पीके, ओमकारा, दिल्ली-6, 3 इडियट्स, कमीने, इश्किया, शकुंतला देवी, तान्हाजी, संजू और भाग मिल्खा भाग.
विक्रम गायकवाड़ ने मराठी फिल्मों जैसे लोकमान्य, फत्तेशिकस्त, शेर शिवराज, बालगंधर्व, काट्यार काळजात घुसली में भी बेहतरीन मेकअप किया. दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्होंने पोन्नियिन सेल्वन और ओ कधल कनमणि में काम किया.
राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित
उन्हें साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसके बाद 2014 में बंगाली फिल्म जातीश्वर के लिए भी उन्होंने यह सम्मान हासिल किया.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार शनिवार शाम 4:30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान, दादर में किया गया. उनका जाना भारतीय सिनेमा की मेकअप कला के एक युग का अंत है.


