score Card

'थैंक गॉड फॉर सीजफायर', सलमान खान की पोस्ट से भड़की जनता, डिलीट करने पर भी नहीं थम रहा गुस्सा

Salman Khan On Ceasefire: सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर किए अपने ट्वीट को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनके ट्वीट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी क्योंकि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी साधे रखी थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Salman Khan On Ceasefire: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गए हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर किया गया उनका ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ गया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चुप्पी साधे रखी, जिससे सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया. बढ़ते विरोध के चलते सलमान को अपनी पोस्ट हटानी पड़ी, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स वायरल हो चुके थे.

सलमान खान का ट्वीट ऐसे वक्त में सामने आया जब पूरा देश पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से गमगीन था, जिसमें कई निर्दोषों ने अपनी जान गंवाई थी. इस हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, लेकिन सलमान ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. इसके उलट उन्होंने सीज़फायर पर राहत की सांस ली और कहा, थैंक गॉड फॉर सीजफायर, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी नीयत पर सवाल उठने लगे.

सलमान खान के ट्वीट से भड़का गुस्सा

सलमान खान का ट्वीट पोस्ट होते ही यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया. कई लोगों ने आरोप लगाया कि अभिनेता को भारत की तकलीफ और शहीदों की कुर्बानी से ज़्यादा पाकिस्तान की शांति की चिंता है. उनके ट्वीट को "एकतरफा शांति संदेश" बताते हुए सोशल मीडिया पर #BoycottSalmanKhan ट्रेंड करने लगा.

पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी 

लोगों ने सवाल उठाया कि सलमान ने केवल सीजफायर पर प्रतिक्रिया क्यों दी, जबकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई. कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे संवेदनशील मौकों पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी देशवासियों को ठेस पहुंचाती है. एक यूजर ने लिखा, "सलमान खान ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, पहलगाम के बारे में कोई पोस्ट नहीं किया, जबकि शाहरुख खान और आमिर खान भी भारत पर आतंकवादी हमले के दौरान चुप रहे."

स्क्रीनशॉट्स ने बढ़ाया विवाद

भले ही सलमान खान ने अपना ट्वीट हटा दिया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो चुके थे. यूज़र्स ने इसे देशभक्ति और संवेदनशीलता की कमी से जोड़ते हुए सलमान पर तीखे तंज कसे. एक और ट्वीट में लिखा गया, "भारत को सलमान खान का बहिष्कार करना चाहिए." 

अब तक सलमान खान की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. न ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले या ऑपरेशन सिंदूर पर कोई नई पोस्ट की है. ऐसे में जनता की नाराजगी और सवाल दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

calender
11 May 2025, 09:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag