दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं संग बूंदाबांदी के आसार, जानें वोटिंग वाले दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi-NCR weather: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच मौसम ने भी अपना अलग ही रंग जमा लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर बढ़ सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR weather: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच मौसम ने भी अपना अलग ही रंग जमा लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. साथ ही, ठंडी हवाओं के चलते ठंडक में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने जाते-जाते फिर से वापसी कर ली है. चार और पांच फरवरी को हुई हल्की बारिश के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और तापमान में गिरावट आई. मंगलवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हुई.

कोहरा, बादल और हवाओं का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह हल्का कोहरा रह सकता है, जिसके बाद दिन में मौसम साफ होने की उम्मीद है. हालांकि, दिनभर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे ठंडक बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल 10 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही कोई विशेष चेतावनी जारी की गई है.

7 फरवरी से बादल देंगे दस्तक

7 से 10 फरवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, लेकिन इसका असर कितना रहेगा, इसकी मॉनीटरिंग जारी है.

कैसा रहेगा तापमान?

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में अब भी खराब है वायु गुणवत्ता

राजधानी में वायु गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब बनी हुई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 370 के आसपास रहने की संभावना है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में यह 250 के करीब रह सकता है. वायु प्रदूषण के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

क्या रहेगा मौसम का मिजाज?

दिल्ली-एनसीआर में आज और कल मौसम हल्का साफ रहेगा, लेकिन 7 फरवरी से बादलों की मौजूदगी दर्ज की जा सकती है. तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर बना रहेगा.

calender
05 February 2025, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो