score Card

Weather Update Today : आज इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया ऑरेज अलर्ट जारी

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर पिछले कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है जिससे लोग कांपते हुए नजर आ रहे हैं. जानें किन राज्यों में होगी आज बारिश?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर पिछले कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है.

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आ रही है. लगातार तापमान में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने आज कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है. जिसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व और पश्चिन मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. जहां पर आज हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन हिस्सों में आने वाले दिनो में होगी बारिश

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों के दौरान तमिलाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में आंधी तूफान की संभावना जताई है इस बीच बुधवार यानी आज पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सुबह के समय घने कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की उम्मीद है.

दिल्ली का तापमान

बारिश होने से ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है. तो वहीं यदि दिल्ली की बात करें तो आज आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्का कोहरा भी बना रहेगा. रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. दिल्ली का तापमान क्रमश: 25 और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना

तमिलवाडु में भी बारिश का कहर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मानसून राज्य के दक्षिण हिस्से से सक्रिय हो गया है. जिसके कारण तमिनलाडु ,पडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने तमिलाडु, पडुचेरी, विल्लुपुरम, पुदुक्कोटृई, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर तंजावुर रामनाथपुरम इन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है.

calender
29 November 2023, 08:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag