जब BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने छुए कांग्रेस CM सिद्धारमैया के पैर, CM ने सिर पर रखा आशीर्वाद भरा हाथ!
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी का रिसेप्शन एक दिलचस्प पल का गवाह बना जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे और तेजस्वी ने झुककर उनका आशीर्वाद लिया. उनकी पत्नी शिवश्री ने भी कांग्रेस नेता का पैर छूकर सम्मान दिया. इस मुलाकात ने राजनीति से परे एक नई तस्वीर पेश की. आखिर कौन-कौन इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल हुआ और क्या रहा खास? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Karnataka: बीजेपी सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने कर्नाटक की जानी-मानी शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद से गुरुवार को पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह रचाया. शादी समारोह में भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
रिसेप्शन में दिखा राजनीतिक सौहार्द
शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन में एक खास नजारा देखने को मिला जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी बधाई देने पहुंचे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस दौरान झुककर मुख्यमंत्री का पैर छुआ और उनका आशीर्वाद लिया. तेजस्वी की पत्नी शिवश्री ने भी कांग्रेस नेता का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए. सिद्धारमैया ने जोड़े को गुलदस्ता देकर शादी की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान दोनों पक्षों में हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई और अंत में एक-दूसरे को हाथ जोड़कर सम्मान दिया गया.
शादी में पहुंचे कई दिग्गज नेता
तेजस्वी सूर्या और शिवश्री की शादी में बीजेपी और अन्य दलों के कई बड़े नेता शरीक हुए. कर्नाटक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के कई सांसद और विधायक इस समारोह का हिस्सा बने. सभी ने तेजस्वी और शिवश्री को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
कौन हैं तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री?
शिवश्री स्कंदप्रसाद सिर्फ एक मशहूर कर्नाटक शास्त्रीय गायिका ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं. उन्होंने बायो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. तेजस्वी और शिवश्री के रिश्ते को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुकी थीं, लेकिन अब दोनों आधिकारिक रूप से जीवनसाथी बन चुके हैं.
गुरुओं का आशीर्वाद लेकर की नई शुरुआत
तेजस्वी सूर्या ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया. इस नए सफर के लिए हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं." शादी से पहले दोनों आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम भी गए थे, जहां उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस शादी ने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एक अनोखा संदेश दिया. बीजेपी सांसद का कांग्रेस के मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेना और आपसी सम्मान दर्शाना, राजनीति के अलग-अलग ध्रुवों के बीच एक सकारात्मक संवाद की झलक दिखाता है.


