Raja Raghuvanshi Murder Case: कौन है जितेंद्र रघुवंशी? मेघालय मर्डर मिस्ट्री में ट्विस्ट, सामने आया नया नाम
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के हनीमून मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब जांच में एक नया नाम सामने आया है जितेन्द्र रघुवंशी. जितेंद्र के नाम की मौजूदगी ने केस को एक नया मोड़ दे दिया है. पुलिस अब इस नए किरदार की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हुए हनीमून मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हर दिन किसी न किसी नए किरदार की एंट्री इस केस को और पेचीदा बना रही है. अब एक नया नाम सामने आया है जितेन्द्र रघुवंशी, जिसकी मौजूदगी ने केस को एक नया मोड़ दे दिया है.
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस अब तक उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन अन्य विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर चुकी है. इन सभी को मेघालय लाकर बुधवार को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
कौन है जितेन्द्र रघुवंशी?
जांच के दौरान पता चला कि सोनम रघुवंशी ने जिन शूटरों को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी, उन्हें पहली पेमेंट 23 मई को जितेन्द्र रघुवंशी के अकाउंट से की गई थी.
जब मीडिया ने सोनम के भाई गोविंद से जितेन्द्र के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि जितेन्द्र उनका मौसेरा भाई है. गोविंद ने यह भी खुलासा किया कि सोनम ने अपना UPI अकाउंट भी जितेन्द्र के नाम से खुलवाया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ऐसा क्यों किया गया और यह अकाउंट सोनम के नाम पर क्यों नहीं था.
सोनम के भाई ने खारिज किए दावे
जैसे ही जितेन्द्र रघुवंशी का नाम सामने आया, हवाला नेटवर्क से लिंक होने की अटकलें भी लगने लगीं. दावा किया गया कि सोनम ने हवाला के जरिए शूटरों को पैसे ट्रांसफर किए और उनके परिवार के बिजनेस को हवाला कारोबार से जोड़कर देखा जाने लगा.
हालांकि गोविंद ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया को बताया, "हवाला से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. झूठी कहानियां गढ़ी जा रही हैं. जितेन्द्र रघुवंशी हमारे परिवार के बिजनेस में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है. उसके अकाउंट में हमारा पैसा ही होता है, जिससे बिजनेस के खर्चे उठाए जाते हैं."
सोनम के भाई ने राजा के परिवार को दिया भरोसा
गोविंद रघुवंशी ने मंगलवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के परिजनों से मुलाकात की और दुख जताया. उन्होंने अपनी बहन की हरकत पर शर्म जताते हुए राजा के परिवार से माफी मांगी.
गोविंद ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हत्या की साजिश में सोनम का हाथ है. उन्होंने बताया, "मैंने सोनम से गाजीपुर में सिर्फ दो मिनट बात की और सवाल किए. उसके रिएक्शन से मुझे साफ लग गया कि वही दोषी है."
गोविंद ने कहा कि उनका परिवार अब सोनम से सभी रिश्ते खत्म कर चुका है और वे राजा रघुवंशी के परिवार को न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे.


