कौन हैं क्योको जयशंकर, विदेश मंत्री एस जयशंकर की जापानी पत्नी? जानें इनकी लव स्टोरी
S Jaishankar wife: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जहां अपनी कूटनीतिक नीतियों और तेज़तर्रार बयानों के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प है. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी क्योको जयशंकर जापान की मूल निवासी हैं और दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

S Jaishankar wife: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शनिवार, 31 मई को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देकर सुर्खियां बटोरीं. गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के सामने नहीं झुकेगा." उन्होंने यह भी साफ किया कि आतंकवाद के खिलाफ देश की 'शून्य सहिष्णुता' नीति उसके व्यवहार में स्पष्ट दिखाई देती है.
एस जयशंकर ने कहा, "हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे. भारत के राष्ट्रीय हितों से जुड़े जो भी फैसले लेने जरूरी होंगे, वो लिए गए हैं और आगे भी लिए जाते रहेंगे." इस मौके पर जहां उनके बयान की चर्चा रही, वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी निजी जिंदगी भी बेहद खास रही है. आज हम आपको मिलवाते हैं उनकी पत्नी क्योको जयशंकर से और बताते हैं दोनों की अनोखी और प्यारी प्रेम कहानी.
जापान में हुई पहली मुलाकात
डॉ. एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर, जिनका पूरा नाम क्योको सोमेकावा है, जापान की मूल निवासी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई जब जयशंकर को जापान स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन नियुक्त किया गया था.
सन 1996 से 2000 तक, जब जयशंकर टोक्यो में भारतीय दूतावास में कार्यरत थे, तब उनकी क्योको से पहली बार भेंट हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्रेम में बदल गई.
प्यार से शादी तक का सफर
संस्कृति और देश की सीमाओं से परे जाकर, दोनों ने एक मजबूत रिश्ता कायम किया. यह रिश्ता इतना पक्का और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था कि उन्होंने 1998 में एक निजी समारोह में विवाह कर लिया. शादी में केवल परिवार और करीबी मित्रों को ही आमंत्रित किया गया था.
पहले जीवनसाथी को खोने के बाद मिला सच्चा प्यार
बहुत कम लोग जानते हैं कि क्योको से शादी करने से पहले, एस जयशंकर ने अपनी कॉलेज की प्रेमिका शोभा जयशंकर से विवाह किया था, जिनका बाद में कैंसर से निधन हो गया. इस कठिन समय के बाद, क्योको के साथ जयशंकर को एक नया स्नेहपूर्ण जीवनसाथी मिला, जिसने उन्हें जीवन में फिर से प्यार का एहसास कराया.
तीन बच्चों के माता-पिता हैं जयशंकर दंपत्ति
डॉ. एस जयशंकर और क्योको जयशंकर तीन बच्चों के माता-पिता हैं मेधा जयशंकर, ध्रुव जयशंकर और अर्जुन जयशंकर. जहां मेधा एक फिल्म निर्माता हैं, वहीं ध्रुव एक प्रतिष्ठित थिंक टैंक से जुड़े हैं.


