score Card

राजनीति के जयचंद कौन? तेज प्रताप के इमोशनल पोस्ट से गरमाई बिहार की राजनीति

राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक भावुक पोस्ट में अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के प्रति प्रेम और निष्ठा जताई है. उन्होंने पार्टी में मौजूद 'जयचंद' जैसे लालची लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग उन्हें और परिवार को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान जताया, साथ ही पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी साजिशों की ओर इशारा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद में कुछ लोग ‘जयचंद’ बनकर उन्हें और परिवार को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं.

इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. चर्चाएं तेज हैं कि तेज प्रताप यादव जिस ‘जयचंद’ का जिक्र कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के बेहद करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव हैं.

तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे मम्मी-पापा... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और.”उन्होंने आगे कहा, “पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा.”

संजय यादव की ओर तेज प्रताप का इशारा

तेज प्रताप यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सियासी गलियारों में माना जा रहा है कि उनका इशारा संजय यादव की ओर है. संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं और फिलहाल राजद से राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें तेजस्वी यादव का सबसे करीबी रणनीतिकार माना जाता है.

तेज प्रताप पहले भी कई बार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि संजय उनके बॉडीगार्ड को धमकाते हैं, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करवाते हैं और यहां तक कि भाई-बहनों के बीच दरार डालने की कोशिश करते हैं.

पार्टी से क्यों निकाले गए तेज प्रताप?

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बेटे तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. कारण बताया गया कि उन्होंने पार्टी की गरिमा, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक शिष्टाचार की मर्यादा को तोड़ा है. यह कार्रवाई उस विवाद के ठीक बाद हुई, जब तेज प्रताप के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन तब तक राजनीतिक हलकों में भूचाल आ चुका था.

लालू फैमिली में गहराता मतभेद?

तेज प्रताप के निष्कासन और इमोशनल पोस्ट ने साफ कर दिया है कि राजद में पारिवारिक खींचतान अब सार्वजनिक हो चुकी है. एक तरफ तेजस्वी यादव हैं, जो पार्टी के चेहरा बने हुए हैं, और दूसरी ओर तेज प्रताप हैं, जो खुद को लगातार हाशिये पर महसूस कर रहे हैं. तेज प्रताप का यह पोस्ट यह भी दर्शाता है कि उन्हें पार्टी में अब अंदरूनी साजिशों का शिकार होना पड़ रहा है और वह इसके लिए सीधे तौर पर कुछ चेहरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

calender
01 June 2025, 01:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag