score Card

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? जल्द होने वाली है बड़ी बैठक, रेस में ये नाम

बिहार चुनाव के बाद बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया तेज होती दिख रही है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में शीर्ष नेताओं की बैठक में नाम पर चर्चा होगी. कई दिग्गज दावेदारों के नाम चल रहे हैं, जबकि संगठनात्मक फेरबदल भी संभावित है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः बिहार चुनाव संपन्न होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर नई चर्चा छिड़ चुकी है और माना जा रहा है कि बीजेपी इस पर शीघ्र निर्णय ले सकती है. आगामी रविवार को नई दिल्ली में होने वाली पार्टी की बड़ी बैठक इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को देश लौटने के बाद बीजेपी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू किए जाने की पूरी संभावना है. बीते वर्ष से लंबित यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच रही है. संगठनात्मक चुनाव देश के 29 राज्यों में पहले ही संपन्न हो चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे दो बड़े राज्यों का कामकाज अभी बाकी है. बिहार में भी बदले हालात के चलते नया प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है, खासकर दिलीप जायसवाल के मंत्री बनने के बाद.

राष्ट्रीय स्तर पर हो सकते हैं बड़े बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि कई राज्यों के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों पर निर्णय लिया जा सकता है.

वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में ही समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिम्मेदारी बढ़ाई गई. अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं, नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज होना स्वाभाविक है. चर्चाओं के मुताबिक नया अध्यक्ष 14 जनवरी 2026 से पहले चुना जा सकता है, विशेष रूप से खरमास समाप्त होने के बाद यह प्रक्रिया औपचारिक रूप से आगे बढ़ेगी.

अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा

भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक सूत्रों और मीडिया रिपोर्टों में कई दिग्गज नेताओं के नाम चर्चा में हैं.

1. धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री और संगठनात्मक रूप से मजबूत चेहरा माने जाते हैं. RSS से उनके मजबूत संबंधों को देखते हुए वह शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं.

2. भूपेंद्र यादव

ओबीसी वर्ग से आने वाले और संगठन में गहरी पकड़ रखने वाले नेता भी प्रमुख नामों में गिने जा रहे हैं.

3. शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अब केंद्र में मंत्री हैं और उनकी प्रशासनिक-राजनीतिक अनुभव को देखते हुए चर्चा में हैं.

4. मनोहर लाल खट्टर और केशव प्रसाद मौर्य

दोनों नेताओं का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में जोड़ा जा रहा है. बिहार जीत पर प्रधानमंत्री को मिला बधाई संदेश

बुधवार को संसद परिसर में हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने बिहार चुनाव में मिली सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. बताया जाता है कि PM ने NDA को “ऑर्गेनिक और स्थिर गठबंधन” बताते हुए जीत का श्रेय सामूहिक प्रयासों को दिया.

वहीं, रात में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में जीत में योगदान देने वाले नेताओं के सम्मान में अपने आवास पर रात्रिभोज आयोजित किया.

calender
29 November 2025, 10:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag